HomeShare MarketBitcoin और Ether में 2% तक गिरावट, Dogecoin में आई मामूली तेजी 

Bitcoin और Ether में 2% तक गिरावट, Dogecoin में आई मामूली तेजी 

इस साल की शुरुआत से ही क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस महीने जब Bitcoin की कीमतें 20,000 डॉलर के पार गई तो एक बार निवेशकों को तेजी की उम्मीद दिखाई दी थी। लेकिन Bitcoin में तेजी ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रही। दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के मार्केट प्राइस में बुधवार को गिरावट देखी गई। CoinGecko के अनुसार बिटकॉइन बुधवार को 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 19,276 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

ईथर में आई 2 पर्सेंट की गिरावट
बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में भी बुधवार को गिरावट देखी गई। ईथर बुधवार को 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,303 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि डॉगकॉइन (Dogecoin) बुधवार को मामूली इजाफे के साथ 0.05 डॉलर, जबकि शीबा इनु (shiba inu) 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 0.000010 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप बुधवार को 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटों से 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 965 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें-डी-मर्जर के बाद पीरामल फार्मा की बाजार में एंट्री, हर शेयर पर कंपनी ने बांटे 4 शेयर

20,000 डॉलर को छू सकती है बिटकॉइन 
ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि पिछले 5 दिनों से बिटकॉइन 19,600 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही है। भले ही आज बिटकॉइन की मार्केट प्राइस में कमी आई है लेकिन आने वाले दिनों में बुल्स 20,000 डॉलर के टारगेट को छूने की कोशिश करेगा। दूसरी और पिछले 24 घंटों में ईथर की बियर और बुल्स मार्केट में डॉमिनेट करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कोई खास तेजी दिखाई नहीं दी है। लेकिन बुल्स अगर बियर के प्रेशर को ओवरकम करने में कामयाब रहती है तो हम ईथर को 1,380 डॉलर के लेवल पर ट्रेड करते हुए देखेंगे। 

यह भी पढ़ें-इन तीन बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बोले एक्सपर्ट्स-तुरंत खरीद लें ये शेयर

Uniswap के प्राइस में आई तेजी
दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसीज में बुधवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक ओर जहां पिछले 24 घंटों में पोल्काडॉट, टीथर, एपीकॉइन, सोलोना, एक्सआरपी, पॉलीगॉन, और कार्डानो में तेजी दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर यूनिस्वैप, ट्रॉन और लिटकॉइन के मार्केट प्राइस में तेजी आई।

RELATED ARTICLES

Most Popular