साल 2022 की शुरुआत से ही क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस महीने जब Bitcoin की कीमतें 20,000 डॉलर के पार गईं तो एक बार निवेशकों को तेजी की उम्मीद दिखाई दी थी। लेकिन Bitcoin के मार्केट प्राइस में यह तेजी ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रही। दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के मार्केट प्राइस में गुरुवार को गिरावट देखी गई। Bitcoin गुरुवार को 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 19,060 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में भी गुरुवार को कमी देखी गई। ईथर गुरुवार को 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,282 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
पिछले साल नवंबर में 69,000 डॉलर था बिटकॉइन का मार्केट प्राइस
बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों ने इसके मार्केट प्राइस में जून के बाद लगातार उतार-चढ़ाव देखा है। बिटकॉइन पिछले साल नवंबर में 69,000 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही थी। लेकिन साल 2022 की शुरुआत से ही बिटकॉइन के मार्केट प्राइस कमी आने लगी। जून महीने के बाद लगातार बिटकॉइन की मार्केट प्राइस 20,000 के आसपास ही रही है। दुनिया की कई और क्रिप्टोकरेंसीज भी साल 2022 की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं।
यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले खुशखबरी! इन बैंकों में FD पर मिलेगा 7% ब्याज, चेक करें डिटेल्स
20,500 के पास पहुंच सकती है बिटकॉइन
ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की मार्केट प्राइस में उतार-चढ़ाव जारी है। बिटकॉइन की मार्केट प्राइस अभी 19,000 डॉलर लेवल से थोड़ा ही ऊपर ट्रेड कर रही है। बियर, बिटकॉइन के मार्केट प्राइस को 18,843 डॉलर के इमीडिएट सपोर्ट लेवल पर रखना चाहेंगे। हालांकि मार्केट स्ट्रैंथ बिटकॉइन को 20,500 डॉलर पर खरीदने का इशारा कर रही है। वहीं ईथर की मार्केट प्राइस अभी 1,280 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही है। लेकिन इसके मार्केट प्राइस में थोड़ी सी गिरावट भी इसके इमीडिएट सपोर्ट लेवल को पहले 1,263 डॉलर और उसके बाद एक 1,190 डॉलर पर ला सकती है।
यह भी पढ़ें-1500 रुपये के पार जा सकते हैं इस बैंक के शेयर, 1700 करोड़ से ज्यादा का हुआ है मुनाफा
Dogecoin फिसलकर 0.05 डॉलर पर
अगर डॉगकॉइन (Dogecoin) की बात करें तो इसकी मार्केट प्राइस में कमी आई है। डॉगकॉइन गुरुवार को गिरावट के साथ 0.05 डॉलर की मार्केट प्राइस पर ट्रेड कर रही है। वहीं, शीबा इनु (Shiba Inu) 2 पर्सेंट की कमी के साथ 0.000010 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। कई और क्रिप्टोकरेंसीज में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में पोल्काडॉट, टीथर, एपीकॉइन, सोलोना, एक्सआरपी, पॉलीगॉन, कार्डानो, यूनिस्वैप, ट्रॉन और लिटकॉइन के मार्केट प्राइस में कमी आई है।