दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में सोमवार को तेजी रही। बिटकॉइन सोमवार को 0.3 पर्सेंट की तेजी के साथ 19,193 पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन के अलावा दूसरी सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में भी सोमवार को तेजी दिखाई दी। ईथर सोमवार को 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,299 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं सोमवार को भी ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर निशान से नीचे ट्रेड कर रहा है। CoinGecko के अनुसार सोमवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 1 पर्सेंट की तेजी दिखाई दी और यह 969 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़ें-53% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, एक ही झटके में निवेशक मालामाल
2022 की शुरुआत से ही जारी है गिरावट
बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों ने इसके मार्केट प्राइस में जून के बाद लगातार उतार-चढ़ाव देखा है। बिटकॉइन पिछले साल नवंबर में 69,000 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही थी। लेकिन साल 2022 की शुरुआत से ही बिटकॉइन के मार्केट प्राइस कमी आने लगी। जून महीने के बाद लगातार बिटकॉइन की मार्केट प्राइस 20,000 के आसपास ही रही है। दूसरी ओर दुनिया की कई और क्रिप्टोकरेंसी भी साल 2022 की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का सामना कर रही है।
20,000 डॉलर के आसपास रह सकती है बिटकॉइन
ग्लोबल क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि पिछले सप्ताह बिटकॉइन के मार्केट प्राइस में 1.87 पर्सेंट की कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बिटकॉइन की मार्केट प्राइस 19,000 डॉलर से 19,200 डॉलर रेंज के बीच ट्रेड कर रही है। अगर बिटकॉइन की मार्केट प्राइस अगले कुछ दिनों में 19,000 डॉलर के ऊपर रहती है तो हम इसे इस महीने 20,000 डॉलर के रेंज में ट्रेड करते हुए देख सकते हैं। दूसरी ओर ईथर की मार्केट प्राइस 1,300 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रही है। अगर ईथर इस लेवल को होल्ड कर पाती है तो हम जल्द ही इसे 1,400 डॉलर के पास देखेंगे।
यह भी पढ़ें-20 अक्टूबर को लिस्ट होगा यह IPO, पैसे लगाने वालों को लग सकता है तगड़ा झटका, आज है अलॉटमेंट डेट
डॉगकॉइन और शीबा इनु में गिरावट
अगर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट प्राइस की बात करें तो सोमवार को डॉगकॉइन (Dogecoin) और शीबा इनु (Shiba Inu) में गिरावट देखी गई। एक ओर जहां डॉगकॉइन 1 पर्सेंट की कमी के साथ 0.05 पर ट्रेड कर रही है। वहीं शीबा इनु 0.5 पर्सेंट की कमी के साथ 0.000010 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। कई और क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट प्राइस सोमवार को मिले-जुले रहे। एक ओर जहां पिछले 24 घंटों में पोल्काडॉट, टीथर, एपीकॉइन, सोलोना, लिटकॉइन, पॉलीगॉन, यूनिस्वैप और कार्डानो की मार्केट प्राइस में तेजी देखी गई। वहीं एक्सआरपी, टेरा और स्टेलर की मार्केट प्राइस में कमी दिखाई दी।