Rakesh Jhunjhunwala Birth Anniversary :’बिग बुल’ के नाम से मशहूर और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला अगर जिंदा होते तो आज 63 साल के हो गए होते। उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था और 62 साल की उम्र में पिछले साल 14 अगस्त को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। झुनझुनवाला ने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से विभिन्न सेक्टर की कई कंपनियों में निवेश किया। उन्होंने अपनी निजी स्वामित्व वाली निवेश सलाहकार और एसेट मैनेजमेंट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के माध्यम से भी निवेश किया है। उनकी मृत्यु के बाद रेखा झुनझुनवाला को पोर्टफोलियो विरासत में मिला। राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5000 रुपये से कारोबार की शुरुआत की थी और अगले 37 साल ( 2022 ) तक उनका नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपये) पर पहुंच गया था।
इस खबर के बाद झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के स्टॉक में उछाल, ₹165 तक जाएगा भाव
पिछले एक साल में झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो काफी बढ़ा है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक जून 2022 तिमाही के अंत में उनके पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू ₹25,397.54 करोड़ थी। यह जून 2023 तिमाही के अंत तक बढ़कर ₹38,885.28 करोड़ हो गई है। मार्च 2023 तिमाही के अंत में उनके पास 29 कंपनियों में हिस्सेदारी थी। राकेश झुनझुनवाला ने न केवल स्थापित फर्मों में बल्कि कई स्टार्टअप्स में भी निवेश किया। झुनझुनवाला अकासा एयर के संस्थापकों में से थे। अन्य संस्थापक हैं – जेट एयरवेज और गोएयर के पूर्व सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष।
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन कंपनी, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, फोर्टिस हेल्थकेयर, एनसीसी, फेडरल बैंक, एप्टेक, टाटा कम्युनिकेशंस, करूर वैश्य बैंक, नज़रा टेक्नोलॉजीज, रैलिस इंडिया , जुबिलेंट फार्मोवा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, वीए टेक वाबाग, जुबिलेंट इंग्रेविया, एग्रो टेक फूड्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, वॉकहार्ट, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर, डीबी रियल्टी, सिंगर इंडिया, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज शामिल हैं।
वैल्यू के लिहाज से किस कंपनी में उनकी कितनी हिस्सेदारी
स्रोत: ट्रेंडलाइन डेटा
अगर शेयर होल्डिंग की बात करें तो मार्च 2023 तिमाही के अंत में उनकी शीर्ष होल्डिंग्स एप्टेक (43.7 फीसद), स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (17.3 फीसद), मेट्रो ब्रांड्स (14.4 फीसद), एनसीसी (13.1 फीसद) थीं। ), रैलिस इंडिया (10.3 फीसद) और नाज़ारा टेक्नोलॉजीज (10 फीसद) थी। ट्रेंडलाइन डेटा से पता चलता है कि मार्च 2023 तिमाही के अंत में झुनझुनवाला के पास अपने सबसे पसंदीदा शेयरों में से एकटाइटन कंपनी में 5.3 फीसद हिस्सेदारी थी। अब जून तिमाही के आंकड़ों का इंतजार है।