ऐप पर पढ़ें
BharatPe Vs Ashneer Grover: फिनटेक फर्म भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को देश छोड़कर जाने से रोक दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर यह फैसला लिया गया है। ईटी की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यह दंपति गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहा था तभी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।
क्या है मामला: बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इससे पहले जून के महीने में ईओडब्ल्यू ने पैसे के कथित दुरुपयोग और भारतपे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में इस दंपति के अलावा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।
खबर अपडेट हो रही है