ऐप पर पढ़ें
अगर आप इसी महीने घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने होम लोन और MSME लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है जिससे अब आपको सालाना सिर्फ 8.50 पर्सेंट का ही ब्याज देना होगा। वहीं आपको नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए MSME लोन भी सस्ता मिलेगा।
MSME लोन के ब्याज दरों में भी कटौती
दूसरी ओर बैंक में अपने MSME लोन में भी कटौती की है जिससे ब्याज दर कम होकर 8.40 पर्सेंट सालाना हो गया है। यानी ग्राहकों को अब MSME लोन पर पहले से कम ब्याज चुकाना होगा। इसका मतलब अब आप अपना नया स्टार्टअप भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें, बैंक ने यह तोहफा लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए दिया है। बैंक के कम हुए नए इंटरेस्ट रेट 5 मार्च से लागू हैं जो 31 मार्च 2023 तक ही वैलिड रहेंगे।
डिजिटली अप्लाई करने पर 30 मिनट में मिलेगा अप्रूवल
अगर आप 21 साल के हो गए हैं तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपका सिविल (CIBIL) स्कोर कम से कम 701 होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आप 8467001111 पर मिस्ड कॉल या टोल फ्री नंबर 1802584455 पर डायल करके होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी डिजिटली होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसका अप्रूवल आपको सिर्फ 30 मिनट में मिल जाएगा।