HomeShare MarketBank Holidays in April: अप्रैल में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक,...

Bank Holidays in April: अप्रैल में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, किस राज्य में कब है छुट्टी, जानिए

ऐप पर पढ़ें

आगामी 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। इस ईयर के पहले महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, अप्रैल 2023 की 15 दिनों की बैंक छुट्टियों की सूची में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे ताकि इस हिसाब से आप बैंकिंग से जुड़े कामकाज निपटा सकें।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक: अप्रैल के दौरान अलग-अलग राज्यों में 1, 3, 4, 5, 7,14, 15, 18, 21 और 22 तारीख को बैंक बंद रहेंगे।  इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 को रविवार है और ये दिन साप्ताहिक अवकाश का होता है। वहीं, आठ और 22 अप्रैल को दूसरा व चौथा शनिवार है। इस दो दिन भी अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

बता दें कि अप्रैल महीने में महत्वपूर्ण त्यौहार जैसे- महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव, तमिल नव वर्ष दिवस, विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा), शब-एल-कद्र, ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमा-उल-विदा और ईद-उल-फितर शामिल हैं। 

यहां विजिट करें: आप अपने राज्य में बैंक की छुट्टी की जानकारी चाहते हैं तो https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx लिंक पर विजिट कर सकते हैं। इस लिंक के जरिए आप जान सकेंगे कि आपके राज्य में कब बैंक बंद है और इस अवकाश की वजह क्या है।

RELATED ARTICLES

Most Popular