ऐप पर पढ़ें
Bank Holiday List 2023: नए साल में राष्ट्रीय और साप्ताहिक अवकाशों को छोड़ दें तो अलग-अलग राज्यों विभिन्न त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों की वजह से बैंक अलग-अलग दिन बंद रहते हैं। इस बार कई गजेटेड हॉलीडे रविवार के दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप बैंक ग्राहक हैं तो आपको साल 2023 की छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
साल 2023 के दौरान कुछ राष्ट्रीय अवकाश जैसे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) हैं। इन दिनों अधिकांश राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। दिवाली, गणेश चतुर्थी, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि दीवाली और गणेश चतुर्थी जैसे त्यौहार कई राज्यों में मनाए जाते हैं, लेकिन राज्य के आधार पर तारीख अलग-अलग होती है।
यह भी पढ़ें: लोअर सर्किट के बाद अब तेजी के ट्रैक पर लौटे रेल विकास निगम के शेयर, फिर लगा अपर सर्किट
बता दें केंद्र सरकार द्वारा छुट्टियों को तीन समूहों में वर्गीकृत किया गया है। पहला अधिनियम द्वारा कवर किए गए, दूसरा रीयल-टाइम सकल निपटान छुट्टियां और तीसरा बैंक खाता बंद करने की छुट्टियां। भारत में प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होते हैं, इसलिए बैंक बंद रहते हैं। यदि किसी महीने में पांच शनिवार हैं तो उस महीने के पांचवें शनिवार को बैंक खुलेगा।