HomeShare MarketBank Holiday: क्या बुद्ध पूर्णिमा के दिन 5 मई को सभी शहरों...

Bank Holiday: क्या बुद्ध पूर्णिमा के दिन 5 मई को सभी शहरों में बैंक रहेंगे बंद?

ऐप पर पढ़ें

Bank Holiday on Buddha Purnima: शुक्रवार यानी 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देश के कई शहरों बैंकों की छुट्टी है। यानी कल बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक कल बंद रहेंगे।

मई में 11 दिन बैंकों की छुट्टियां पड़ रही है,  जिसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं। आइए जानें मई 2023 में और किस दिन अवकाश है?

9 मई: बंगाल में बैंक रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाने के लिए बंद रहेंगे।

16 मई: राज्य दिवस समारोह के अवसर पर सिक्किम में बैंक नहीं खुलेंगे।

22 मई: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday List 2023: नए साल के ये दिन कर लें नोट, बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

बुद्ध पूर्णिमा इस वर्ष 5 मई को पड़ रही है,। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान बुद्ध का जन्म भी इसी दिन हुआ था और इसी खास दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इस दिन बुद्ध के भक्त भिक्षुओं को सुनने के लिए मंदिरों में जाते हैं और पाठ करते हैं।  ज्योतिषियों का मानना है कि इस साल बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा कई खास संयोग ला रही है, इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular