HomeShare MarketAt 80 crore rupees India matches are the most insured check details...

At 80 crore rupees India matches are the most insured check details – Business News India – क्रिकेट वर्ल्डकप में ना हो नुकसान, ₹1800 करोड़ तक की ली गई बीमा, भारत के मैचों पर सबसे बड़ा दांव, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

ICC क्रिकेट वर्ल्डकप टूर्नामेंट अब आखिरी पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट में भारत के मैचों की 80 करोड़ रुपये तक की बीमा ली गई है। आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने 48 मैचों में कुल 1800 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया है। इसमें अन्य हितधारकों द्वारा खरीदा गया बीमा कवरेज शामिल नहीं है। हालांकि, बीमाकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच में कोई बड़ा नुकसान या कटौती नहीं हुई है।

एक बीमा ब्रोकर ने कहा- वर्ल्डकप से पहले एशिया कप में मौसम के कारण मैच रद्द होने के कारण क्लेम का सामना करना पड़ा। इसकी तुलना में मौजूदा वर्ल्डकप में मामूली व्यवधान देखने को मिला है, जिसके कारण कोई बड़ा क्लेम नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें- खत्म नहीं होगी सहारा की मुश्किल, कोर्ट ने भी दी थी SEBI जांच को हरी झंडी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बीमा उद्योग के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस आयोजन के लिए अकेले ब्रॉडकास्टर द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम लगभग 64 करोड़ रुपये है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार भारत से जुड़े मैचों पर विशेष रूप से बड़ा दांव था। इन मैचों के लिए बीमा कवरेज 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

2011 के मुकाबले बीमा में बढ़ी दिलचस्पी 
एक ब्रोकर के अनुसार भारत में आयोजित पिछले वर्ल्डकप की तुलना में इस वर्ल्डकप में एक बड़ा अंतर देखने को मिला है। टूर्नामेंट के प्रसारक, प्रायोजक, स्टेडियम राइट्स और संघों से जुड़े लोग बीमा को लेकर एक्टिव थे और उन्होंने इसमें निवेश किया। बता दें कि भारत ने साल 2011 में वर्ल्डकप की मेजबानी की थी। अब करीब 12 साल बाद एक बार फिर से भारत को मेजबानी का मौका मिला। इस बार हितधारकों ने बीमा में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इस आयोजन के लिए लीडिंग बीमाकर्ता न्यू इंडिया एश्योरेंस है। इसमें शीर्ष निजी बीमा कंपनियां भी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular