HomeShare MarketAmbuja cements को गौतम अडानी का सहारा, शेयर वारंट से जुटाए 5000...

Ambuja cements को गौतम अडानी का सहारा, शेयर वारंट से जुटाए 5000 करोड़ रुपये

कुछ दिनों पहले ही अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का अधिग्रहण करने वाले गौतम अडानी समूह ने कंपनी को 5000 करोड़ रुपये का सहारा दिया है। अंबुजा सीमेंट्स के मुताबिक उसने अडानी समूह की कंपनी हार्मोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट को 47.74 करोड़ शेयर वारंट जारी किए हैं और साथ ही 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 418.87 रुपये की कीमत पर 47.74 करोड़ वारंट जारी किए हैं। इस लेनदेन की शर्तों के तहत अडानी समूह ने 5,000.15 करोड़ रुपये दिए हैं। 

शेयर वारंट क्या होता है: शेयर वारंट एक ऐसा विकल्प है, जिसके तहत कोई कंपनी निश्चित संख्या के शेयर निश्चित दर पर, निश्चित समय अवधि में खरीदे जाने के लिए निवेशकों के सामने प्रस्तुत करती है। आमतौर पर कंपनियां अपने ही निवेशकों से फंड जुटाने के लिए इस तरकीब को अपनाती हैं।

क्या कहा कंपनी ने: अंबुजा सीमेंट्स ने कहा-हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशकों की वित्त समिति ने आयोजित अपनी बैठक में निजी नियोजन के जरिए तरजीही आधार पर हार्मोनिया ट्रेड और इनवेस्टमेंट लिमिटेड को कंपनी के वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी है। 

ये पढ़ें-ड्रोन हो या डिफेंस, 9% तक चढ़े ये 5 स्टॉक्स, आर्मी टेंडर की वजह से अचानक बढ़ी खरीदारी!

गौतम अडानी हैं अंबुजा के चेयरमैन:  बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स के शेयरधारकों ने आठ अक्टूबर को एक ईजीएम में अडानी समूह की कंपनियों को वारंट जारी कर 20,000 करोड़ जुटाने, और साथ ही कंपनी के बोर्ड में गौतम अडानी व अन्य निदेशकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अडानी समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद, गौतम अडानी अब अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड के चेयरमैन हैं। अंबुजा सीमेंट्स की एसीसी लिमिटेड में 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular