HomeShare MarketAmazon के बॉस जेफ बेजोस ने की सगाई, 4100 करोड़ रुपये के...

Amazon के बॉस जेफ बेजोस ने की सगाई, 4100 करोड़ रुपये के सुपरयाट में बनवाई गर्लफ्रेंड की मूर्ति

ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से सगाई कर ली है। बेजोस और सांचेज से जुड़े एक सूत्र ने सीएनएन से इस बात की पुष्टि की है। जेफ बेजोस और सांचेज फिलहाल फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैं। बेजोस और सांचेज साल 2018 से ही डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन, उनका रिश्ता उस समय सामने जब अमेजन के बॉस जेफ बेजोस का अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट के साथ साल 2019 में तलाक फाइनल हो गया। 

शादी की तारीख के अभी नहीं आए हैं डीटेल्स
जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड की सगाई की अफवाहें उस समय से आने लगीं थीं, जब इस हफ्ते सांचेज को 20 कैरेट की डायमंड रिंग के साथ देखा गया था। यह बात पेज सिक्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कही है। फिलहाल, शादी की संभावित तारीख के कोई डीटेल्स नहीं आए हैं। 59 साल के जेफ बेसोफ और 53 साल की लॉरेन सांचेज ने 500 मिलियन डॉलर (करीब 4145 करोड़ रुपये) के सुपरयाट में कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड एंट्री की थी। इस मेगायाट का नाम कोरू (Koru) है।

यह भी पढ़ें- एक रिपोर्ट से रॉकेट बने अडानी के शेयर, 15% तक की आई तेजी, कई कंपनियों में लगा अपर सर्किट

 

RELATED ARTICLES

Most Popular