HomeShare MarketAir India को मिली नई पहचान, ‘महाराजा’ हुए रिटायर, कुछ ऐसा दिखता...

Air India को मिली नई पहचान, ‘महाराजा’ हुए रिटायर, कुछ ऐसा दिखता है नया लोगो

ऐप पर पढ़ें

Air India New Logo Photos: जब से एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा ग्रुप (Tata Group) को वापस मिली है उसके बाद से समूह लगातार कंपनी के ईमेज को सुधारने का प्रयास कर रही है। गुरुवार को एयर इंडिया का नया ‘लोगो’ लॉन्च किया गया है। यह कंपनी के पुराने ‘लोगो’ को रिप्लेस करेगा। बता दें, एयर इंडिया अपने ‘लोगो’ पर 15 महीने से काम कर रहा था। 

यह भी पढ़ेंः आईपीओ का कमाल, 2 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी, 8 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा 

किस बात का प्रतीक है एयर इंडिया का नया ‘लोगो’ 

कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया है कि नया लोगो ‘The Vista’ अनंतहीन संभावनाओं, विकास और एयरलाइन के सुनहरे भविष्य के लिए बोल्ड और कॉन्फीडेंट चरित्र को दर्शाता है। नया लोगो पुराने लोगो की तरह ही इंडिया के क्लासिक और ऑइकॉनिक विंडो शेप को दर्शाता है। जिसमें एयरलाइन का विश्वास है कि यह संभावनाओं की खिड़की का प्रतीक है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular