पिछले साल तक सरकार के अधीन रही एयरलाइन कंपनी Air India के नए मालिक टाटा से सिंगापुर को टेंशन है। दरअसल, सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा आयोग ने इसको लेकर टाटा समूह के साथ चिंता जताई है।
क्या है माजरा: टाटा समूह अब सिंगापुर-मुंबई और सिंगापुर-दिल्ली मार्गों पर उड़ान संचालित करने वाली तीन प्रमुख एयरलाइनों में से दो का मालिक है। एयर इंडिया, विस्तारा और सिंगापुर एयरलाइंस तीन प्रमुख विमानन कंपनियां हैं जो उपरोक्त दो मार्गों पर उड़ानों का संचालन करती हैं। विस्तारा की 51 फीसदी हिस्सेदारी टाटा समूह के पास है और शेष 49 फीसदी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है।
बता दें कि टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एयरलाइन के लिए सफलतापूर्वक बोली जीतने के बाद 27 जनवरी को एअर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।
ये पढ़ें-11 रुपये के शेयर का कमाल, हर दिन कर रहा मालामाल, BSE ने पूछा-माजरा क्या है?
संबंधित खबरें
अब सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा आयोग का कहना है कि कई चीजें ओवरलैप होने की आशंका है और इसका रूट पर प्रभाव पड़ सकता है।