ऐप पर पढ़ें
Stock Market: प्रीमियर एक्सप्लोसिव (Premier Explosives) की शेयर बाजार में आज धूम है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में अचानक आई इस तेजी की वजह 552.26 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। कंपनी को यह वर्क ऑर्डर रक्षा मंत्रालय ने दिया है। बता दें, बीएसई में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद Premier Explosives के एक शेयर का भाव 588.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, शेयरों की मची लूट, रिकॉर्ड डेट घोषित
क्या है काम
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कपनी ने बताया है कि इंडियन एयरफोर्स की तरफ से यह नया वर्क ऑर्डर मिला है। इस वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी को चैफ्स और फ्लेयर्स सप्लाई करना है। बता दें, चैफ्स और फ्लेयर्स रडार को कंफ्यूज करने के लिए लगाया जाता है। मिलिट्री एयरक्राफ्ट को यह मजबूत बनाता है। बता दें, कंपनी को यह ऑर्डर 12 महीने के अंदर ही पूरा करना है।
ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का बुरा हाल, 3 दिन में 17 प्रतिशत तक गिरा भाव
पिछले हफ्ते भी मिला था वर्क ऑर्डर
इस ऑर्डर से पहले कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से ही पिछले हफ्ते 76.78 करोड़ रुपये का काम मिला था। इन दोनों के अलावा कंपनी को बूस्टर ग्रेन्स सप्लाई करने के लिए 9.73 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला चुका है।
बीते एक साल में कैसा रहा प्रदर्शन
इस साल अबतक इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक महीने पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 35 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है। वहीं, बीते एक साल में Premier Explosives के शेयरों की कीमतों में 90 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई है।