HomeShare MarketAI का बढ़ा खतरा, इस कंपनी ने 90% कर्मचारियों को नौकरी से...

AI का बढ़ा खतरा, इस कंपनी ने 90% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स स्टार्टअप दुकान  (Dukaan) ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी कस्टमर सपोर्ट  टीम के 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का ऐलान किया है। इनके जगह अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई चैटबॉट काम करेंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने संस्थापक और सीईओ सुमीत शाह ने मंगलवार को दी। कंपनी ने यह फैसला लागत में कटौती और भविष्य में मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लिया है। इसके साथ ही शाह ने चैटबोट के आने से सपोर्ट सेवाओं की लागत 85 प्रतिशत तक घटने और समाधान में लगने वाले समय को भी दो घंटे से कम होकर तीन मिनट हो जाने का दावा किया है। 

कंपनी ने क्या कहा
उन्होंने इसे एक मुश्किल फैसला बताने के साथ ही कहा कि ऐसा करना निहायत जरूरी था। शाह ने ट्वीट किया, “इस एआई चैटबॉट के कारण हमें अपनी 90 फीसदी सपोर्ट टीम को हटाना पड़ा। हालांकि, यह बेहद ही कठिन फैसला था, लेकिन जरूरी भी  है।” शाह ने कहा, “अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, स्टार्टअप “यूनिकॉर्न” बनने के प्रयास के बजाय “लाभप्रदता” को प्राथमिकता दे रहे हैं और हम भी ऐसा ही कर रहे हैं।” हालांकि, ट्विटर पर दुकान के 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की कई लोगों ने तीखी आलोचना करते हुए इसे असंवेदनशील कदम बताया है।

उन्होंने AI असिस्टेंट लीना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दावा किया कि संसाधनों की सीमित उपलब्धता और खराब कम्युनिकेशन के बावजूद लीना नॉर्मल और त्वरित रिएक्शन देने में सक्षम है। 12 ट्वीट के बाद शाह ने बताया कि कंपनी कई भूमिकाओं के लिए नियुक्तियां कर रही है।

₹490 से टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, भारी कर्ज में कंपनी, अब 17 लेंडर्स मांग रहे हैं अपने पैसे 

निकाले गए कर्मचारियों को मिलेगी सहायता?
उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को मिले मुआवजे के बारे में एक उपयोगकर्ता के सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा,‘‘मदद के बारे में जब लिंक्डइन पर पोस्ट करूंगा तब देख लेना मेरा पोस्ट। यहां ट्विटर पर लोग मुनाफा देखते हैं सहानुभूति नहीं।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular