HomeShare MarketAether Industries IPO: लिस्टिंग से पहले जानिए ग्रे मार्केट से मिल रहे...

Aether Industries IPO: लिस्टिंग से पहले जानिए ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं क्या संकेत? 

केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries IPO) का 24 मई से 26 तक के लिए खुला था। आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के आखिरी दिन 6.26 गुना अधिक सब्स्क्राइबर मिले थे। अब सबकी निगाहें लिस्टिंग पर टिकी हुई है। उम्मीद है कि कंपनी BSE और NSE में 3 जून 2022 यानी कल लिस्ट हो सकती है। आइए जानते हैं ग्रे मार्केट में कंपनी किस स्थिति में है। 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस स्टाॅक से हुई छप्परफाड़ कमाई, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

क्या है GMP? 

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार आज एथर इंडस्ट्रीज के आईपीओ 15 रुयपे पर था। 30 मई को 17 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यानी तब से अबतक 2 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 610 रुपये से 642 रुपये तय किया था। एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी 240 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

आईपीओ से मिले पैसे का क्या करेगी कंपनी? 

कंपनी आईपीओ के जरिए मिले पैसे का उपयोग गुजरात के सूरत में प्रस्तावित नए प्रोजेक्ट के लिए करेगी। साथ ही कंपनी इसके जरिए लोन का भी भुगतान करेगी। बता दें, एथर इंडस्ट्रीज ने 2017 में काॅमर्शियल प्रोडक्शन की शुरुआत की थी। 

संबंधित खबरें

कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2021 में 450 करोड़ रुपये का था।  जबकि फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का रेवन्यू 302 करोड़ रुपये का था। एथर इंडस्ट्रीज का नेट प्राॅफिट वित्त वर्ष 2021 के दौरान 71 करोड़ रुपये का हुआ था। जोकि फाइनेंशियल ईयर 2020 की तुलना में लगभग दोगुना है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular