HomeShare Marketadani power two promoters increased stake is it a good - अडानी...

adani power two promoters increased stake is it a good – अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, ‘मालिक’ के फैसले से बढ़ेगा निवेशकों का विश्वास! , बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) की लिस्टेड कंपनियों में से एक अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power) को लेकर बड़ी खबर आई है। 2 प्रमोटर्स Ardour Investment Holding और Emerging market Investment ने 2.06 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। बीएसई की फाइलिंग के अनुसार यह खरीदारी 26 सितंबर से 16 नवंबर 2023 के बीच हुई है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 387 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।

डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयरों में लगा है अपर सर्किट, 42 करोड़ के ऑर्डर के बाद शेयरों की मची लूट 

अडानी पॉवर में पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.09 प्रतिशत थी। उनके पास 2,66,46,59,567 शेयर थे। इस अधिग्रहण के बाद अडानी पॉवर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 71.14 प्रतिशत हो गई है। यानी अब उनके पास कंपनी के 2,74,39,30,967 शेयर हैं। 

अडानी पॉवर ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि Ardour Investment Holding ने 7,42,71,400 शेयर 26 सितंबर से 16 नवंबर के बीच खरीदे हैं। वहीं, इमर्जिंग मार्केट इंवेस्टमेंट डीएमसीसी ने 50,00,000 शेयर 29 सितंबर 2023 को खरीदे हैं। पिछले एक महीने के दौरान यह स्टॉक 14.6 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 56 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। 

सरकारी कंपनी ने किया है डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक 

सितंबर तिमाही कंपनी के लिए कैसी रही है? 

अडानी पॉवर ने हाल ही में तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने तब बताया था कि उनका प्रॉफिट 6594 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल के सितंबर तिमाही की तुलना में 847.41 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को इसी तिमाही में बीते वित्त वर्ष 696 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular