ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप (Adani Group Stocks) सभी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। सोमवार सुबह 10 में से 7 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था। सबसे अधिक तेजी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) के शेयरों में देखी गई है। सुबह कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। तब कंपनी के एक शेयर की कीमत 2152.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, अडानी दोपहर 12 बजे के करीब अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 16.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 2284.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।
110 दिन में पैसा डबल!
2 फरवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 1017.10 रुपये थी। जोकि आज 2304.25 रुपये (कंपनी का इंट्रा-डे हाई) के लेवल पर पहुंच गया। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 110 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली है। यानी कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 110 दिनों के ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। इस दौरान पोजीशनल निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।
पैसों के लिए प्रॉपर्टीज बेचेगा अडानी ग्रुप, जानें क्या है पूरा प्लान
हिंडनबर्ग के तूफान से हिल गया था अडानी ग्रुप
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। 24 जनवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 3442.75 रुपये थी। जोकि आज के इंट्रा-डे हाई से 1100 रुपये अधिक है। बता दें, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की वजह से समूह का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।