HomeShare MarketAdani Group in race to buys Vadraj Cement report - बिक जाएगी...

Adani Group in race to buys Vadraj Cement report – बिक जाएगी एक और सीमेंट कंपनी! अडानी ग्रुप खरीदने की दौड़ में शामिल , बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

कर्ज की समस्याएं से जूझ रही है कंपनी वदराज सीमेंट (Vadraj Cement) को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप (Adani Group) सहित कई कंपनियां कतार में हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप की कंपनी के साथ-साथ सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट, ArcelorMittal Group वदराज सीमेंट को खरीदने के प्रबल दावेदार हैं। कंपनी इन्सॉलवेंसी और बैंकरप्सी कोड की प्रक्रिया के तहत बेचा जाएगा। 

खुलते ही आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही घंटे में फुल सब्सक्राइब 

हाई का कोर्ट का भी है आदेश

2018 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने Beumer Technology India के बाकाया तो चुकता करने के लिए वदराज सीमेंट को बंद करने का आदेश दिया था। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार कोर्ट कंपनी के एसेट बेचने की प्रक्रिया से काफी निराश हो गया था। जिसके बाद उसने कंपनी के कर्ज समाधान प्रक्रिया को आईबीसी को ट्रांसफर करने पर सहमति जताई थी।”

22 नवंबर को खुलेगा एक और आईपीओ, दांव लगाने के लिए रहिए तैयार

कंपनियों की तरफ से नहीं जारी किया गया है बयान 

4 सितंबर को बैंक की याचिका पर हाई कोर्ट ने इस मसले को NCLT को ट्रांसफर कर दिया था। कंपनी के कर्जदाता ने EY के पुलकित गुप्ता को दिवालियापन प्रक्रिया के लिए अंतरिम प्रोफेशनल नियुक्त करने का सुझाव दिया था। पूरे मसले पर अभी किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

किन-किन बैंकों से लिए गया है कर्ज  

कर्जदाता को उम्मीद है कि 2000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपया दांव लगाने वाली कंपनी की तरफ से मिल सकता है। वहीं, वदराज सीमेंट के ऊपर कुल कर्ज 7000 करोड़ रुपये का है। कंपनी के कर्जदाताओं में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और यस बैंक शामिल है। बता दें, वदराज सीमेंट के पास प्रति दिन 10 हजार टन उत्पादन की क्षमता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular