HomeShare MarketAdani ग्रुप की कंपनियों में और निवेश कर सकती है GQG Partners,...

Adani ग्रुप की कंपनियों में और निवेश कर सकती है GQG Partners, फाउंडर ने दिए ये संकेत 

ऐप पर पढ़ें

GQG Partners investment in Adani Group: जनवरी के महीने में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की लिस्टेड कंपनियों के लिए काफी खतरनाक साबित हुआ। इसी रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियां शेयर बाजार में औंधे मुंह गिर गई। निवेशक साथ छोड़ने लगे। समूह की कार्य पद्धति को लेकर भी कई सवाल खड़े किए गए। लेकिन इस बदहाली के दौर में जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अडानी ग्रुप पर विश्वास जताया। फर्म ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में 15000 करोड़ रुपये का निवेश पिछले सप्ताह किया है। अब संभावना है कि फर्म आने वाले समय में अडानी ग्रुप की कंपनियों में और निवेश कर सकती है।  

संकट के बीच अडानी ग्रुप में मर्ज हुईं 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद 

जीक्यूजी पार्टर्नस के फाउंडर राजीव जैन (Rajiv Jain) सिडनी में जर्नलिस्टों से बात करते हुए कहते हैं कि इस बात की संभावना है कि हम आने वाले दिनों में अडानी ग्रुप के और शेयर खरीदें। यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कैसे चीजें आगे बढ़ती हैं। कैसे किए निवेशों से कमाई होती है। अभी इस निवेश को आकार लेना है। ये फुल साइज में नहीं है। 

जीक्यूजी पार्टनर्स की स्थापना 2016 में हुई थी। कंपनी ने अडानी ग्रुप की 4 लिस्टेड कंपनियों में 1.87 अरब डॉलर का निवेश किया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में सबसे बड़े निवेश किया गया है। जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है 

RELATED ARTICLES

Most Popular