HomeShare MarketAce Investor Mukul Agarwal bought 2 lakh Share of Gensol Engineering Company...

Ace Investor Mukul Agarwal bought 2 lakh Share of Gensol Engineering Company stock delivered 3900 percent return – Business News India – दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे इस छोटी कंपनी के 200000 शेयर, 2 साल में शेयरों में 3900% का उछाल, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 19 रुपये से बढ़कर 750 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयरों ने इस अवधि में 3900 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल ने भी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। मुकुल अग्रवाल ने जेनसोल इंजीनियरिंग के 200000 शेयर खरीदे हैं। 

2 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 40 लाख रुपये 
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर 22 दिसंबर 2021 को 19.67 रुपये पर थे। सोलर कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2023 को 795.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में 3945 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 दिसंबर 2021 को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 40.45 लाख रुपये होती।

यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन से भागे इस रेल कंपनी के शेयर, 19% चढ़कर बनाया नया रिकॉर्ड

कंपनी में मुकुल अग्रवाल की 1.64% हिस्सेदारी
जेनसोल इंजीनियरिंग की सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 200000 शेयर या कंपनी में 1.64 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जून 2023 तिमाही में मुकुल अग्रवाल का नाम इनवेस्टर्स की लिस्ट में नहीं था। इसका मतलब है कि दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही के दौरान ही जेनसोल इंजीनियरिंग पर दांव लगाया है। सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने हाल में अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं।  

यह भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प के CMD पवन मुंजाल को HC ने दी राहत, चमका कंपनी का शेयर

RELATED ARTICLES

Most Popular