HomeShare Market99% टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, कंपनी पर बड़ी मुसीबत,...

99% टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, कंपनी पर बड़ी मुसीबत, अब 17 लेंडर्स मांग रहे हैं अपने पैसे 

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (एफएलएफएल) के शेयरों (Future Lifestyle Fashions Ltd) में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 1.40% से ज्यादा लुढ़क कर 4.62 रुपये पर आ गया। बीते कई साल से यह शेयर दबाव में है। अप्रैल 2019 में यह शेयर 490 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले 5 साल में यह शेयर 99 प्रतिशत तक टूट चुका है। सिर्फ एक साल की बात करें तो शेयर 75 प्रतिशत लुढ़का है।

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड के मुताबिक मौजूदा कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत अभी तक 17 लेंडर्स के 3,477.278 करोड़ रुपये के दावे मिले हैं। फ्यूचर लाइफस्टाइल ने कहा कि कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड 600.40 करोड़ रुपये के साथ प्रमुख लेंडर्स के रूप में उभरी है। कर्ज के बोझ से दबे फ्यूचर समूह के लिए गठित लेंडर्स की समिति (सीओसी) में इसकी 17.4 प्रतिशत वोटिंग हिस्सेदारी है। 

डिफेंस के बाद अब एक्सपोर्ट मार्केट से कंपनी को मिला जबरदस्त ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर, 15% चढ़ा भाव

इसके बाद क्रमशः 476.59 करोड़ रुपये और 444.76 करोड़ रुपये की ऋण राशि के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सेंटबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (डिबेंचर ट्रस्टी) का स्थान है। सीओसी में एसबीआई की वोटिंग हिस्सेदारी 13.86 प्रतिशत और सेंटबैंक फाइनेंशियल की 12.93 प्रतिशत है। इसके अलावा सेंटबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (डिबेंचर ट्रस्टी) का 38.50 करोड़ रुपये का कर्ज है।

12 जुलाई को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹23 से ₹25, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

कर्मचारियों से भी मिले दावे 
फ्यूचर लाइफस्टाइल को परिचालन के लिए कर्ज देने वालों से 803.48 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए हैं, जिनका अभी समाधान पेशेवर (RP) द्वारा सत्यापन होना है। समाधान पेशेवर को फ्यूचर लाइफस्टाइल के कर्मचारियों से भी 38.66 करोड़ रुपये के दावे भी प्राप्त हुए हैं जो सत्यापन के अधीन हैं। बता दें कि बीते 4 मई को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने फ्यूचर लाइफस्टाइल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था। पीठ ने यह निर्देश बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की याचिका पर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular