HomeShare Market99% टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, अब अचानक खरीदने की लूट,...

99% टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, अब अचानक खरीदने की लूट, 15 सितंबर तक होगी कंपनी की किस्मत का फैसला

ऐप पर पढ़ें

Future Retail Share: दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी रही। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 3.32 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 4.73% की तेजी थी। शेयरों में यह तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है।

फिर बढ़ी डेडलाइन
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) की दिवाला समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। NCLT का यह फैसला कंपनी के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल द्वारा ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ के समक्ष दायर एक आवेदन पर आया है। यह फ्यूचर रिटेल लिमिटेड का तीसरा एक्सटेंशन है। अप्रैल में NCLT ने दिवाला प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 जुलाई, 2023 तक 90 दिनों का विस्तार दिया था। इसके बाद NCLT ने समय सीमा 17 अगस्त तक बढ़ा दी थी। अब नई डेडलाइन 15 सितंबर है।

यह भी पढ़ें- 15 सितंबर से ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹92, लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा

बता दें कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही NCLT द्वारा बीते साल 20 जुलाई को शुरू की गई थी। संहिता की धारा 12(1) के अनुसार, एक कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया यानी सीआईआरपी शुरुआत की तारीख से 180 दिनों की अवधि के भीतर पूरी की जाएगी। हालांकि, NCLT 90 दिनों का एकमुश्त विस्तार दे सकता है। किसी भी विस्तार या मुकदमेबाजी अवधि सहित इस प्रक्रिया को पूरा करने का अधिकतम समय 330 दिन है।

इंडिया विवाद के बीच Blue Dart का बड़ा ऐलान, अपनी सर्विस में जोड़ा भारत का नाम, शेयर में तेजी

99 प्रतिशत टूट चुका शेयर
सिर्फ 5 साल की अवधि में यह शेयर 99 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। बता दें कि सितंबर 2018 में शेयर की कीमत 570 रुपये से ज्यादा थी। शेयर का 52 वीक हाई 4.51 रुपये है। यह कीमत पिछले साल 14 सितंबर को थी।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular