HomeShare Market99% टूटकर ₹12 पर आया यह शेयर, अब घाटे से मुनाफे में...

99% टूटकर ₹12 पर आया यह शेयर, अब घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, रॉकेट बना स्टॉक, खरीदने की मची होड़

ऐप पर पढ़ें

Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयरों में आज गुरुवार को तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 6% तक चढ़ गए थे। रिलायंस पावर के शेयर आज 12.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में यह शानदार तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है। दरअसल, बुधवार को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। 

321.79 करोड़ रुपये हुआ लाभ
रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 321.79 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 657.89 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,856.32 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,878.40 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने पुनीत नरेंद्र गर्ग को अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया है।

 महीनेभर से रॉकेट बना है यह शेयर, ₹100 पर आया भाव, अब इसे बेचने या रखने में भलाई – जानिए

कंपनी के शेयरों का हाल
बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर 2008 में 2200 रुपये के भाव पर थे। वर्तमान में इसकी कीमत 12 रुपये पर है। यानी इस दौरान यह शेयर 99% से अधिक टूट चुका है। पिछले पांच दिन में यह 3.72% चढ़ा है और इस साल YTD में 14.63% गिरा है। वहीं, पिछले पांच साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 66% की गिरावट आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 24.95 और 52 वीक का लो प्राइस 9.05 रुपये है। रिलायंस पावर का मार्केट कैप 4,575.63 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular