HomeShare Market96% गिरा अडानी पावर का प्रॉफिट, रेवेन्यू में उछाल, स्टॉक पर अपर...

96% गिरा अडानी पावर का प्रॉफिट, रेवेन्यू में उछाल, स्टॉक पर अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Adani Power Q3 Results: अडानी ग्रुप की पावर कंपनी अडानी पावर ने दिसंबर तिमाही के नतीजें जारी कर दिए हैं। अडानी ग्रुप की इस कंपनी को दिसंबर तिमाही में 96% का तगड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 96% घटकर 8.7 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में ₹218.5 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। 

अडानी पावर का रेवेन्यू 45% बढ़ा है
इस वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही में अडानी पावर ने टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) में 401.6% की तेजी थी और यह ₹695.53 रुपये पर पहुंच गया था। इससे पहले सितंबर 2021 में यह ₹230.6 करोड़ था। वहीं, अडानी पावर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 45% बढ़ गया और यह 7,764.4 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 5,360.9 करोड़ रुपये था। एबिटा एक साल पहले इसी अवधि में ₹1,770.8 करोड़ के मुकाबले 17% कम होकर ₹1,469.7 करोड़ रही।

 ₹8 का शेयर बना रॉकेट, एक ही दिन में चढ़ गया 20%, कंपनी के किया ये ऐलान

कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट
बता दें कि अडानी पावर के शेयर आज बुधवार को 5% के अपर सर्किट पर बंद हुए। इसका शेयर प्राइस 181.90 रुपये है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी पावर के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई थी लेकिन अब यह शेयर रिकवर कर रहा है। पिछले साल अडानी पावर का शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular