HomeShare Market94% टूटकर ₹17 पर आ गया यह शेयर, अब कोर्ट पहुंचा कर्ज...

94% टूटकर ₹17 पर आ गया यह शेयर, अब कोर्ट पहुंचा कर्ज का मामला, भारी घाटे में कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Reliance Power share: अनिल अंबानी की रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में रिलायंस ARC ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की कर्ज बिक्री के लिए स्विस चैलेंज नीलामी प्रक्रिया पर चिंता जताई है। बता दें कि रिलायंस ARC के अलावा वर्डे पार्टनर्स समर्थित आदित्य बिड़ला ARC और एवेन्यू कैपिटल समर्थित एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ऑफ इंडिया (Arcil) ने भी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के कर्ज को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। विदर्भ इंडस्ट्रीज में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर की बड़ी हिस्सेदारी है।

कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर आज गुरुवार को करीबन 3% टूटकर 17.75 रुपये पर आ गए। पिछले पांच साल में यह शेयर 47.01% टूटा है। वहीं, अपने All Time High प्राइस 275 रुपये से 94% लुढ़क चुका है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 24.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 24.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6,626.26 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- ₹349 से टूटकर ₹20 पर आया यह एनर्जी शेयर, अब अचानक बढ़ी डिमांड तो 123% उछला भाव, निवेशक गदगद

जून तिमाही के नतीजे
रिलायंस पावर ने बुधवार को कहा कि कम आय और अधिक खर्च के कारण जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 296.31 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान उसे 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी की कुल आय चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में घटकर 1,958.72 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,144.97 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून अवधि में इसका खर्च बढ़कर 2,182.69 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,145.90 करोड़ रुपये था।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular