HomeShare Market900% से ज्यादा का दिया रिटर्न, अब बोनस शेयर देने की तैयारी...

900% से ज्यादा का दिया रिटर्न, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में टेक्सटाइल कंपनी

टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉल कैप कंपनी ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड है। कंपनी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 900 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। शुभम पॉलीस्पिन के शेयर इस पीरियड में 22 रुपये से बढ़कर 220 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2022 को 52 हफ्ते के अपने नए हाई 226.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। शुभम पॉलीस्पिन अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर के बारे में फैसला होगा। 

विदेशी फंड ने हाल में खरीदे हैं 1 लाख से ज्यादा शेयर
विदेशी फंड AG डायनॉमिक फंड्स ने हाल में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिस्टेड कंपनी शुभम पॉलीस्पिन के 102000 शेयर खरीदे हैं। एजी डायनामिक फंड्स ने 215.05 रुपये प्रति शेयर के दाम पर ओपन मार्केट से यह स्टॉक खरीदे हैं। बल्क डील डेटा के मुताबिक, इस डील का साइज 2.19 करोड़ रुपये था। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 13 अगस्त 2022 को होनी है। इस मीटिंग में जून 2022 तिमाही के नतीजों के साथ ही बोनस इश्यू शेयर इश्यू करने की रिकमंडेशन पर विचार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- महंगाई काबू के लिए ECB का बड़ा कदम, 11 साल में पहली बार बढ़ाई ब्याज दर

1 लाख रुपये के बन गए 10 लाख रुपये से ज्यादा
शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड के शेयरों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है। 30 मई 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 20.83 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2022 को बीएसई में 226.20 रुपये पर बंद हुए हैं। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों ने इस पीरियड में 930 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 30 मई 2019 को शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.85 लाख रुपये होता। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 41 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- जून तिमाही में कितना बदला बिग बुल का पोर्टफोलियो, कहां बेची हिस्सेदारी, यहां देखें
 

RELATED ARTICLES

Most Popular