HomeShare Market900 रुपये पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- दांव लगाने पर होगा...

900 रुपये पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- दांव लगाने पर होगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: बीते कारोबारी दिन बुधवार को SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर (SBI Cards and Payment services share) में तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में यह शेयर 1.32% की तेजी के साथ 720.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

900 रुपये है टारगेट प्राइस
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के लिए ब्रोकरेज ने 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने शेयर को बाय रेटिंग देते हुए कहा कि रिस्क-टू-रिवार्ड की स्थिति अब अनुकूल दिखाई देती है। जेफरीज ने कहा कि भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता SBI कार्ड्स वित्त वर्ष 23-26 में कार्ड खर्च में 23% कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) की उम्मीद कर रहा है। कंपनी एसबीआई के बड़े कस्टमर बेस और इसके व्यापक सह-ब्रांडेड कार्ड टाई-अप का लाभ उठाएगी।

मुकेश अंबानी बदलेंगे इस दिवालिया कंपनी की किस्मत, ₹2 है शेयर की कीमत, दो महीने से ट्रेडिंग बंद

बता दें कि SBI कार्ड्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2.50 रुपये यानी 25% प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 29 मार्च, 2023 तय की गई थी। यह अंतरिम डिविडेंड 19 अप्रैल, 2023 को या उससे पहले जमा किया जाएगा।

1 शेयर को 5 टुकड़ों में बांटेगी यह कंपनी, निवेशकों को मिल चुका है 550% का रिटर्न ​​​​​​​

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में तगड़ा मुनाफा हासिल किया है। सालाना आधार पर इसमें 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ 509.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 385.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular