ऐप पर पढ़ें
Multibagger Peny Stock: तिमाही नतीजे जारी होने के बाद से ही शेयर बाजार में RO Jewels के स्टॉक का भाव रॉकेट की तरह भाग रहा है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक हफ्ते के दौरान 2 बार अपर सर्किट लग चुका है। आज यानी शुक्रवार को RO Jewels में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 7.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
ड्रीम लिस्टिंग के बाद यह आईपीओ कर रहा है कंगाल, निवेशकों ने खड़े किए हाथ
1 साल में पैसा डबल
1 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने RO Jewels के शेयरों को खरीद कर होल्ड रखा होगा उन्हें अबतक 62 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। वहीं, एक साल पहले इस स्टॉक को खरीद कर होल्ड रखने वाले निवेशकों का पैसा 162 प्रतिशत तक बढ़ा है। बता दें, इस पेनी स्टॉक का भाव पिछले 6 महीने में 40 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।
आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का सबसे आसान तरीका, जानें एक-एक स्टेप की जानकारी
तिमाही नतीजों के बाद अचानक बढ़ी डिमांड
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का कुल रेवन्यू 46.79 करोड़ रुपये का था। जोकि वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 506.52 प्रतिशत हो गया है। यानी सालाना आधार पर देखें तो RO Jewels के रेवन्यू में 900 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के आखिरी क्वार्टर में EBIDTA 1000 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। बता दें, टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 1050 प्रतिशत बढ़ चुका है।