FMCG इंडस्ट्री की एक स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले करीब 3 साल में 900 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। यह स्मॉलकैप कंपनी यूनिवर्सिज फोटो इमेजिंग्स लिमिटेड है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 100% का वन-टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। यूनिवर्सिज फोटो इमेजिंग्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 575.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी, एक्स-रे फिल्म्स और दूसरे प्रॉडक्ट्स बनाती है और इसका प्रॉडक्शन प्लांट दादरा में है।
कंपनी ने फिक्स की स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
यूनिवर्सिज फोटो इमेजिंग्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 अक्टूबर 2022 को मीटिंग हुई है। कंपनी के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 100% का वन-टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड (प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये) डिक्लेयर किया है। कंपनी ने वन-टाइम स्पेशल डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। कंपनी 29 अक्टूबर 2022 को या इसके बाद डिविडेंड का भुगतान करेगी।
यह भी पढ़ें- Dividend और Buy Back के ऐलान के बाद इन्फोसिस के शेयर भर रहे उड़ान, ₹ 1,891 तक जा सकता है भाव
3 साल से कम में 900% से ज्यादा का दिया रिटर्न
यूनिवर्सिज फोटो इमेजिंग्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 3 साल से कम में ही निवेशकों को 905 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 57.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 575.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 54 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। यूनिवर्सिज फोटो इमेजिंग्स के शेयरों में इस साल अब तक 16 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 993 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 360 रुपये है।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी को अमेरिका से मिला ऑर्डर, शेयर बन गया रॉकेट, लगातार 7 दिन से मार रहा अपर सर्किट, ₹59 हुआ भाव