ऐप पर पढ़ें
मल्टीबैगर रहे शुभम पॉलीस्पिन के शेयर अब धड़ाम हो गए हैं। टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 95 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 286 रुपये से गिरकर 16 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 286.43 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर गुरुवार 24 मार्च 2023 को 16.15 रुपये पर पहुंच गए हैं, जो कि इसका 52 हफ्ते का लो लेवल है।
1 लाख रुपये के रह गए 6 हजार रुपये से कम
शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) के शेयर 22 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 286.43 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस दिन कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 349 शेयर मिलते। शुभम पॉलीस्पिन के शेयर 24 मार्च 2023 को बीएसई में 16.15 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 349 शेयरों की कुल वैल्यू 5637 रुपये होती। यानी, 1 लाख रुपये के निवेश पर 94000 रुपये से ज्यादा का नुकसान कंपनी के शेयरों में हो गया है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर को बेचने की होड़, एक्सपर्ट बोले- मत खरीदें, गिरेगा भाव
कंपनी के शेयरों ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
शुभम पॉलीस्पिन (Shubham Polyspin) के शेयरों ने शुरुआत से लेकर 22 अगस्त 2022 तक 1300 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 12 अक्टूबर 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19.93 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अगस्त 2022 को 286.43 रुपये पर पहुंच गए। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों ने इस पीरियड में 2 बार बोनस शेयर भी दिए हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। वहीं, कंपनी ने सितंबर 2022 में 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी में एक साथ 5 इस्तीफे, ₹1125 पर आया था IPO, आज ₹137 पर भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।