HomeShare Market90% सस्ता मिलेगा यह शेयर, कंपनी पर है भारी भरकम कर्ज, ₹2400...

90% सस्ता मिलेगा यह शेयर, कंपनी पर है भारी भरकम कर्ज, ₹2400 करोड़ जुटाने का है प्लान

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन फार्मेसी फर्म फार्मईजी (Pharmeasy) ने कर्ज चुकाने के लिए तगड़ा प्लान बनाया है। फार्मा सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी को राइट्स इश्यू के जरिए 90 प्रतिशत डिस्काउंट पर 2400 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि किसी कंपनी के शेयरधारक ही राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकते हैं। इसके जरिए कंपनी शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर हासिल करने की अनुमति देती है। इसके लिए कंपनी एक खास अवधि और अनुपात तय करती है।

क्या है Pharmeasy का प्लान
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक फार्मइजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स अपने राइट्स इश्यू में 5 रुपये प्रति शेयर पर नया स्टॉक जारी करेगी। टीपीजी और टेमासेक राइट्स इश्यू का प्रबंधन करेंगे। वहीं, राइट्स इश्यू संभवत: 500-600 मिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर होगा।

IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, अभी से ₹115 प्रीमियम पर भाव, कल पैसे लगाने का आखिरी मौका

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक Pharmeasy में मनिपाल समूह 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वहीं, मनिपाल समूह के अध्यक्ष रंजन पई के कंपनी के बोर्ड में शामिल होने की उम्मीद है।

₹472 का शेयर टूटकर ₹10 पर आया, अब कंपनी को मिली बड़ी राहत, हर दिन लग रहा अपर सर्किट​​​​​​​

कितना है कर्ज
PharmEasy पर करीब 2,400 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। इस फार्मा कंपनी पर गोल्डमैन सैक्स के कर्ज हैं। बता दें कि PharmEasy ने पिछले साल आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च करने की अपनी योजना वापस ले ली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular