HomeShare Market90% टूट गया यह शेयर, कभी रिलायंस ने की थी डील,अब लगातार...

90% टूट गया यह शेयर, कभी रिलायंस ने की थी डील,अब लगातार कर्ज चुकाने से चूक रही कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Stock crash: कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) ने दो नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) पर 12.75 करोड़ रुपये के ब्याज के भुगतान में चूक की है। भुगतान की तय तारीख 16 फरवरी, 2023 थी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक नियामक फाइलिंग में दी है। कंपनी ने कहा कि 16 फरवरी, 2023 को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर पर ब्याज के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ है। इन डिबेंचर पर सालाना कूपन दर 9.60 प्रतिशत है।

इससे पहले भी भुगतान करने से चूक गई थी कंपनी
सकल मूल राशि जिस पर डिफॉल्ट हुआ है वह 265 करोड़ रुपये है, जो सीरीज XVI-A के लिए 106 करोड़ रुपये और सीरीज XVI-B फंड के लिए 159 करोड़ रुपये है। एफईएल ने हाल ही में कई गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर ब्याज के भुगतान में चूक की थी। इससे पहले फ्यूचर एंटरप्राइजेज 21 जून, 2022 से 20 दिसंबर, 2022 की अवधि के लिए भी ब्याज भुगतान में चूक गई थी। इस मामले में कुल 18 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां जारी की गई थीं।

वहीं, दूसरी तरफ फ्यूचर ग्रुप की एक और कंपनी फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड (FLFL) ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके प्रबंध निदेशक विष्णुप्रसाद एम ने अपना इस्तीफा दे दिया है। दोनों कंपनियां रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग सेगमेंट में काम करने वाली 19 समूह की कंपनियों का हिस्सा थीं, जिन्हें अगस्त 2020 में घोषित 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के तहत रिलायंस रिटेल को ट्रांसफर किया जाना था। हालांकि, बाद में लेंडर्स द्वारा सपोर्ट नहीं मिलने के चलते अप्रैल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डील बंद कर दिया था।

₹357 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, झुनझुनवाला फैमिली का बड़ा दांव, एक्सपर्ट बोले- जबरदस्त चढ़ेगा भाव

कंपनी के शेयरों का हाल
Future Enterprises Ltd का यह शेयर एक साल में लगभग 90% तक टूट गया। इस दौरान यह शेयर 10 रुपये से गिरकर 1 रुपये पर आ गया। इसका 52-वीक लो 1.23 रुपये है, वहीं, इसका 52 वीक हाई 11 रुपये है। इसका मार्केट 57 करोड़ रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular