ऐप पर पढ़ें
आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते नेक्सस सेलेक्ट ट्र्स्ट (Nexus Select Trust IPO) का आईपीओ आ रहा है। कंपनी का आईपीओ 9 मई को ओपन हो रहा है। नेक्सस सेलेक्ट के आईपीओ का साइज 3200 करोड़ रुपये का है। जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल के तहते शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें, नेक्सस REIT सेगेमेंट की पहली कंपनी होगी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है।
95 से 100 रुपये है प्राइस बैंड (Nexus Select Trust IPO Price Band)
नेक्सस के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 11 मई तक का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 150 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये का निवेश करना ही होगा। बता दें, एंकर निवेशक 8 मई यानी कल इस नेक्सस के आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएंगे।
हर शेयर पर 1 शेयर मुफ्त दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
कंपनी के आईपीओ का साइज 3200 करोड़ रुपये का है। जिसमें 1400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 1800 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। बता दें, कंपनी की तरफ से दांव लगाने वाले निवेशकों को 16 मई को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं। वहीं, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 19 मई को हो सकती है। नेक्सस बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।
क्या चल रहा है जीएमपी? (Nexus Select Trust IPO GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी रविवार को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। जोकि निवेशकों के लिए आईपीओ ओपन होने से पहले अच्छा संकेत हैं। अब देखना होगा कि इस आईपीओ को किस तरह का रिस्पॉस निवेशकों को मिलता है।