HomeShare Market890% का बंपर मुनाफा, फिर भी 7% लुढ़क गए शेयर, एक्सपर्ट बोले-तगड़ी...

890% का बंपर मुनाफा, फिर भी 7% लुढ़क गए शेयर, एक्सपर्ट बोले-तगड़ी कमाई का चांस

ऐप पर पढ़ें

डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज को मार्च 2023 तिमाही में 960.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर फार्मा कंपनी का प्रॉफिट 890 पर्सेंट बढ़ा है। लेकिन, बंपर मुनाफे के बाद भी कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में गुरुवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 4547.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर बुधवार को बीएसई में 4868 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। 

कंपनी के शेयरों को मिला 5980 रुपये तक का टारगेट
घरेलू ब्रोकेरज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 5980 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 5650 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रेवलिमिड की सेल्स में गिरावट आने की वजह से कंपनी एस्टिमेट्स से पीछे रही है। वहीं, यस सिक्योरिटीज ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयरों को 5150 रुपये का टारगेट दिया है।

यह भी पढ़ें- कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा पर इनकम टैक्स की रेड, शेयर के गिरे भाव

5843 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू 
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज का रेवेन्यू 5843 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 15.28 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में डॉक्टर रेड्डीज का रेवेन्यू 5068.4 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का टोटल एक्सपेंस 4 पर्सेंट घटकर 5132.2 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज 5348.4 करोड़ रुपये थे।  

यह भी पढ़ें- इस छोटे शेयर में दनादन लग रहा अपर सर्किट, 10 दिन में 45% की तेजी

शुरुआत से लेकर अब तक 6800% से ज्यादा का रिटर्न
डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक इनवेस्टर्स को 6840 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। फार्मा कंपनी के शेयर 22 मार्च 1996 को बीएसई में 65.63 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 11 मई 2023 को बीएसई में 4547.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले 5 साल में डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों ने शेयरहोल्डर्स को 129 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular