ऐप पर पढ़ें
Stock Skyrocketing: वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Welspun Corp Ltd) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही 89 प्रतिशत बढ़कर 92.80 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय अधिक होने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्तवर्ष 2022-23 की इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 49.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही 3% तक चढ़ गया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 5 प्रतिशत बढ़कर 750.04 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 715.49 करोड़ रुपये थी। वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप गर्ग ने कहा, ”हम नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत के साथ खुश हैं तथा आगे भी और मजबूत राजस्व वृद्धि के लिए आश्वस्त हैं। दक्षता बढ़ाने और परिचालन क्षमता बढ़ाने की दिशा में हमाने जो प्रयास किये हैं, उसका अच्छा असर दिख रहा है।”
कंपनी के शेयर
इसका शेयर प्राइस 329.20 है। यह पिछले पांच दिन में 4.62% चढ़ चुका है। एक महीने में 21.77% और पिछले छह महीने में 57.78% चढ़ा गया है। इस साल YTD में यह शेयर 38.76% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में 45.21% और पिछले पांच साल में यह शेयर 161.58% का रिटर्न दिया है।