HomeShare Market88% टूटकर ₹37 आ गया यह शेयर, अब दिवालिया प्रोसेस पर लगी...

88% टूटकर ₹37 आ गया यह शेयर, अब दिवालिया प्रोसेस पर लगी रोक, रॉकेट बना स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय रेस्तरां कैफे कॉफी डे (CCD) की मालिक कंपनी कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (CDGL) के दिवालिया प्रक्रिया पर फिलहाल रोक है। इस राहत के बाद बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में तूफानी तेजी आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 4% से ज्यादा चढ़ गया और कारोबार के अंत में 2.60% की बढ़त के साथ 37.07 रुपये पर बंद हुआ। आपको बता दें कि साल 2015 से अब तक यह शेयर 87% तक टूट चुका है। साल 2015 में इस शेयर की कीमत 275 रुपये के स्तर पर थी।

मिली है बड़ी राहत
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) की चेन्नई पीठ ने सीडीजीएल के दिवाला कार्यवाही शुरू करने के एनसीएलटी के आदेश पर अगली सुनवाई होने तक रोक लगा दी है। एनसीएलएटी की दो सदस्यीय चेन्नई पीठ ने अंतरिम आदेश में समाधान पेशेवर और उसके वित्तीय ऋणदाता इंडसइंड बैंक को नोटिस जारी करते हुए एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ द्वारा जारी आदेश पर रोक लगा दी।

लिस्टिंग के दिन मालामाल करेगा यह IPO, 418 गुना किया गया सब्सक्राइब, अब कल का दिन है खास

एनसीएलएटी ने अंतरिम समाधान पेशेवर और इंडसइंड बैंक को दो सप्ताह के भीतर 25 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले को 20 सितंबर, 2023 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। न्यामूर्ति राकेश कुमार जैन और श्रीशा मेर्ला की पीठ ने कहा कि इस दौरान अगली सुनवाई तक दिए गए आदेश पर रोक लगी रहेगी। एनसीएलएटी का आदेश सीडीजीएल की निलंबित निदेशक और दिवंगत वीजी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े की याचिका पर आया है। 

इससे पहले 20 जुलाई को एनसीएलटी ने कंपनी के ऋणदाता इंडसइंड बैंक की याचिका पर आदेश दिया था। बैंक ने कंपनी पर 94 करोड़ रुपये का बकाया होने का दावा किया था। बता दें कि जुलाई, 2019 में संस्थापक अध्यक्ष वी जी सिद्धार्थ के निधन के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज संकट में है। यह संपत्ति समाधान के माध्यम से अपने कर्ज को कम कर रही है। संकट शुरू होने के बाद से अब उसके कर्ज में काफी कमी आ चुकी है।

18 अगस्त से ओपन होगा मुनाफे वाली इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹75, निवेश का मौका​​​​​​​

गैर-सूचीबद्ध कॉफी डे ग्लोबल के पास 158 शहरों में 495 कैफे कॉफी डे आउटलेट और 285 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क हैं। इसके अतिरिक्त, इसने कॉर्पोरेट कार्यस्थलों और होटलों में 38,810 कॉफी वेंडिंग मशीनें स्थापित की हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular