HomeShare Market860 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, लो लेवल से कर...

860 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, लो लेवल से कर रहा रिकवर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीद लो

Stock To Buy: दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh jhunjhunwala portfolio stock) में शामिल एक शेयर पर ब्रोकरेज ने दांव लगाने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, यह शेयर आने वाले दिनों में तगड़ा मुनाफा करा सकता है। जुबिलेंट इंग्रेविया (Jubilant Ingrevia Ltd) ने मार्च के अपने निचले स्तर 401.35 रुपये से लगभग 35 प्रतिशत की वसूली की है। हालांकि, शेयर अभी भी अपने 52-वीक  हाई  818.50 के स्तर से 30 प्रतिशत नीचे है। वर्तमान में कंपनी के शेयर की कीमत 541.50 रुपये है।

58 फीसदी की आ सकती है तेजी
कंपनी की नई प्रोडक्ट पाइपलाइन और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ) सेगमेंट में मजबूती को देखते हुए ब्रोकरेज इस  स्टॉक पर पॉजिटिव  हैं। प्रभुदास लीलाधर ने शेयर पर 860 रुपये का टारगेट रखा है, जो काउंटर पर 58 फीसदी की तेजी दर्शाता है।

वहीं, एक और ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने कहा कि वर्तमान में स्टॉक वित्त वर्ष 24 ईपीएस के 10.6 गुना के पी/ई गुणक पर कारोबार कर रहा है, जो बड़ी डिस्काउंटर पर मिल रही है। एंजेल वन ने इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है।

राकेश झुनझुनवाला के पास शेयर
दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी बेहतर पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 30 जून तक कंपनी में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular