ऐप पर पढ़ें
Shankar Sharma portfolio: शंकर शर्मा पोर्टफोलियो में पिटे हुए शेयरों में से एक है ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड का शेयर। लेकिन, शेयर बाजार के प्रमुख निवेशक का भरोसा इस स्मॉल-कैप स्टॉक में बना हुआ है। शंकर शर्मा का यह स्टॉकइस साल अब तक (YTD) 60 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज कर चुका है। इसके बावजूद पिटा हुआ यह स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड से बाहर आने की कोशिश कर रहा है । यह स्टॉक पिछले 5 दिनों से लगातार अपर सर्किट मार रहा है।
ब्राइटकॉम की शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 20 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 36 फीसद से अधिक का नुकसान करा चुका है। पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो यह करीब 68 फीसद तक टूट चुका है। इस साल अब तक इसमें 61.41 फीसद की गिरावट रही। पिछले एक साल में इसने करीब 85 फीसद का गोता लगाया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 74.85 और लो 9.35 रुपये है।
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल, एचडीएफसी और HDFC बैंक 5 फीसद से अधिक टूटे
शंकर शर्मा के पास कंपनी के 2.50 करोड़ शेयर
बता दें हाल ही में समाप्त जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास कंपनी के 2.50 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पूंजी का 1.24 फीसद है। एनएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के शेयर की कीमत लगातार अपर सर्किट मार रहा है और अब इसे दलाल स्ट्रीट के सर्किट टू सर्किट शेयरों में से एक कहा जा सकता है। ब्राइटकॉम ग्रुप शेयर की कीमत 28 अप्रैल 2023 से 5 फीसद अपर सर्किट में लॉकिंग-इन रही है।
इस एक खबर के बाद जमीन पर पड़े शेयर में आई जान
डिजिटल मार्केटिंग स्मॉल-कैप कंपनी द्वारा डॉ सुरभि सिन्हा की ‘गैर-कार्यकारी – स्वतंत्र निदेशक की श्रेणी में अतिरिक्त निदेशक’ के रूप में फिर से नियुक्ति के बारे में सूचित करने के बाद से ही शंकर शर्मा पोर्टफोलियो स्टॉक बढ़ रहा है और अपर सर्किट मार रहा है। कंपनी डॉ सुरभि सिन्हा की पुनर्नियुक्ति के बारे में भारतीय बाजारों को सूचित करते हुए कहा, “डॉ सिन्हा की पुनर्नियुक्ति 12 फरवरी, 2023 से 5 साल की अवधि के लिए कंपनी के “गैर-कार्यकारी – स्वतंत्र निदेशक की श्रेणी में अतिरिक्त निदेशक” के रूप में की गई है।”