HomeShare Market84% टूटकर 17 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों में स्टॉक...

84% टूटकर 17 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों में स्टॉक बेचने की मची होड़

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock Crash: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर (Brightcom Group Ltd) के शेयरों में आज गुरुवार को बड़ी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर आज 10.31% गिरकर 17.40 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड का शेयर 52 वीक के नए लो 17.23 रुपये पर पहुंच गए। इस साल 2023 में यह शेयर अब तक 40.31% तक गिर गया है। 

सालभर में 84% गिरा शेयर
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर सालभर में 84% गिर गए। इस दौरान यह शेयर 108 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले एक साल से लगातार टूट रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने शेयरों में भारी गिरावट को लेकर निवेशकों को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया, कंपनी के भविष्य को लेकर कई तरह की चिंताएं की जा रही हैं। कंपनी का फाइनेंशियल पोजिशन स्ट्रांग है और बेहतर फ्यूचर की भी उम्मीद करते हैं। हम ग्लोबली 25 लोकेशन पर काम कर रहे हैं। इससे पहले साल 2021 में इसने लगभग 2,500% का भारी भरकम रिटर्न दिया था। 

हर दिन बिखर रहा चप्पल बनाने वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीदो

गिरावट कब से शुरू हुई
आपको बता दें कि ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट उस वक्त शुरू हुई थी, जब बाजार रेगुलेटरी ने कंपनी के वित्तीय लेनदेन पर चिंता जताई थी और कई खुलासे किए थे जो कि निवेशकों के लिए नुकसानदायक रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular