HomeShare Market83% लुढ़क गया है अडानी ग्रुप का यह शेयर, अब 4 करोड़...

83% लुढ़क गया है अडानी ग्रुप का यह शेयर, अब 4 करोड़ शेयरों की डील

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब 6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 773.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में यह गिरावट ब्लॉक डील्स की वजह से आई है। अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के 4.3 करोड़ शेयरों की डील शुक्रवार को हुई है। हालांकि, अभी शेयर बेचने वाले और खरीदने वाले का पता नहीं लगा है।

52 हफ्ते के हाई से 80% से ज्यादा की गिरावट
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 80 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 16 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4238.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 जून 2023 को बीएसई में 767.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 630 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- अपने ही शेयर खरीदेगी यह कंपनी, निवेशक गदगद, 15% उछला भाव

8500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली मंजूरी
हाल में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अडानी ट्रांसमिशन को क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करके 8500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा है कि 98.64 पर्सेंट शेयरहोल्डर्स ने रेजॉलूशन के पक्ष में वोट किया और फंड्स जुटाने की इजाजत दी। जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की ग्रोथ और एक्सपैंशन प्लान में किया जाएगा। इस बीच, राजीव जैन की अगुवाई वाले GQG पार्टनर्स ने प्रमोटर्स ग्रुप से अडानी ग्रुप कंपनीज में एडिशनल 1 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदे हैं। 
 
यह भी पढ़ें- मैनकाइंड फार्मा के IPO ने किया मालामाल, 55% से ज्यादा चढ़ गए शेयर

 डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular