ऐप पर पढ़ें
IT सॉल्यूशंस सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी आरओएक्स हाई टेक के आईपीओ को ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर 214 गुना से ज्यादा दांव लगा है। आरओएक्स हाई टेक (ROX Hi Tech) के आईपीओ का प्राइस बैंड 80-83 रुपये है। ग्रे मार्केट भी आरओएक्स हाई टेक के शेयरों पर बुलिश है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में तगड़े प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आरओएक्स हाई टेक के शेयर ग्रे मार्केट में 120 पर्सेंट के प्रीमियम पर हैं।
180 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
आरओएक्स हाई टेक (ROX Hi Tech) के आईपीओ का प्राइस बैंड 80-83 रुपये है। आईपीओवॉच के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर कंपनी के शेयर 83 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो आरओएक्स हाई टेक के शेयर 183 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, उन्हें लिस्टिंग वाले दिन 120 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- इस सरकारी कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹32 तय, 21 नवंबर से कर सकेंगे निवेश, चेक करें GMP
214 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है IPO
आरओएक्स हाई टेक (ROX Hi Tech IPO) का आईपीओ टोटल 214.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 204.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 366.86 गुना दांव लगा है। जबकि, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा में 106.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आरओएक्स हाई टेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 नवंबर 2023 को खुला था और यह 9 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर शुक्रवार 17 नवंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 54.49 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें- ओबेरॉय होटल चेन के मुखिया PRS ओबेरॉय का निधन, बदली थी इंडस्ट्री की सूरत