HomeShare Market83 पैसे से 21 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, एक साल...

83 पैसे से 21 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, एक साल में दिया 2400% से ज्यादा रिटर्न

एक पेनी स्टॉक (कीमत के मामले में सस्ते शेयर) ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक ने पैसा लगाने वाले निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह स्टॉक एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics) का है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में सिर्फ 83 पैसे से 21.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 2,400 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

…तो 1 लाख रुपये के बन गए होते 25 लाख से ज्यादा
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics) के शेयर 22 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 83 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 मार्च 2022 को 21.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों में लगाया गया यह पैसा 25.48 लाख रुपये के करीब होता। 

यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 490 रुपये तक का डिविडेंड, कंपनियां बांट रहीं तगड़ा मुनाफा

39.75 रुपये है कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 40 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 39.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 63 पैसे है। कंपनी का मार्केट कैप 115.91 करोड़ रुपये है। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर फिलहाल 5 दिन, 20 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी के शेयर 50 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे हैं।

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप का यह शेयर ऑल-टाइम हाई पर, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया है बड़ा दांव

RELATED ARTICLES

Most Popular