ऐप पर पढ़ें
एक साल में 81 पर्सेंट लुढ़कने के बाद डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 13.02 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 9 दिन में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 38 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 72 रुपये है।
9 दिन में 38% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में पिछले 9 ट्रेडिंग सेशन में 38 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बीएसई में 9.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 10 मई 2023 को बीएसई में 13.02 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 मई 2023 को बीएसई में 10.75 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 10 मई को 13.02 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पहले ही दिन 32% चढ़ गया मैनकाइंड का शेयर, 300 रुपये से ज्यादा का कराया फायदा
शंकर शर्मा के पास हैं कंपनी के 2.50 करोड़ शेयर
दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.50 करोड़ शेयर या 1.24 पर्सेंट हिस्सेदारी है। यह डेटा मार्च 2023 तिमाही तक का है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.27 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2627 करोड़ रुपये है। कंपनी ने पिछले 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अगस्त 2021 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। वहीं, मार्च 2022 में कंपनी ने 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है।
यह भी पढ़ें- Go First एयरलाइन का क्या होगा फ्यूचर? आज आएगा NCLT का फैसला
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।