HomeShare Market80 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने 450% के डिविडेंड...

80 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने 450% के डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट 25 फरवरी से पहले

ऐप पर पढ़ें

किसी भी अच्छी कंपनी के शेयरों पर पोजीशन बनाने के कई फायदे होते हैं। जहां अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है। तो वहीं, डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा भी मिलता है। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। सीईएससी लिमिटेड (CESS LTD) कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 450 प्रतिशत की डिविडेंड दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में -

यह भी पढे़ंः टाटा ग्रुप की इस कंपनी शेयर बाजार में बढ़ाई ‘गर्मी’, शेयर खरीदने की मची होड़ 

स्टॉक एक्सचेंज को दी अपनी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1 शेयर पर 450 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 4.50 रुपये का डिविडेंड कंपनी देगी। सीईएससी ने इस डिविडेंड की योग्यता सिद्ध करने के लिए 24 फरवरी 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता देंय मौजूदा वित्त वर्ष का यह अंतरिम डिविडेंड है। 

एक खबर ने कंपनी के शेयरों की उड़ान पर लगाया ब्रेक, निवेशक छोड़ने लगे साथ 

बीते एक महीने के दौरान इस मिड साइज कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, नए साल में अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 0.58 प्रतिशत टूट गया है। निवेशकों के लिहाज से पिछला एक साल भी काफी मिला-जुला रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1.71 प्रतिशत की ही तेजी देखी गई। बुधवार को बीएसई में कंपनी के एक शेयर का भाव 3.20 मिनट पर 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 88 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular