Multibagger Penny Stocks: कुछ पेनी स्टॉक्स (10 रुपये से कम के शेयर) ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुए हैं। एक साल में 80 पैसे से लेकर 10 रुपये से कम के 5 स्टॉक्स अपने निवेशकों के पैसों को 4 से छह गुने के करीब कर चुके हैं। इन स्टॉक्स में Ankit Metal Pwr का नाम पहले नंबर पर है।
एक लाख अब 5 लाख 80 हजार से अधिक
अंकित मेटल का शेयर मंगलवार दोपहर तक एनएसई पर 7.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एक साल पहले इसका मूल्य केवल 1.25 रुपये था। इस अवधि में इस स्टॉक ने 480.77 फीसद की छलांग लगाई है। यानी इसमें अगर एक साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब 5 लाख 80 हजार से अधिक हो गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 21.75 रुपये और लो 1.25 रुपये है।
Prakash Steel : 52 हफ्ते का हाई 9.75 रुपये और लो 95 पैसे
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की लिस्ट में एक और नाम है Prakash Steel का। इस स्टॉक का मूल्य एनएसई पर मंगलवार दोपहर तक 5.20 रुपये था। एक साल में इसने 395.24 फीसद की छलांग लगाकर 1 रुपये 85 पैसे से 5.20 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 3 महीने से इसमें लगातार गिरावट द्रज की जा रही है। इसके बावजूद यह इसमें एक साल पहले निवेश करने वाले मालामाल हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.75 रुपये और लो 95 पैसे है।
संबंधित खबरें
Kavveri Telecom: एक साल में 337.84 फीसद का रिटर्न
निवेशकों की झोली भरने में Kavveri Telecom का भी कोई जवाब नहीं है। अभी एनएसई पर यह 8.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक भी पिछले एक साल में 337.84 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले 52 हफ्ते का इसका हाई 18.25 रुपये और लो 1 रुपये 70 पैसे है। पिछले तीन महीने से इसमें तेजी दिख रही है।
SAB Events ने एक साल में 325.8 फीसद का रिटर्न दिया
इसी तरह SAB Events & Governance Now Media भी एक ऐसा स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों का पैसा एक ही साल में चार गुने से अधिक कर दिया है। मंगलवार दोपहर तक एनएसई पर यह 6.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसने एक साल में 325.8 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाने वालों की पूंजी अब उछलकर 4 लाख 25 हजार हो गई है।
MPS Infotecnics :15 पैसे से 80 पैसे तक का सफर
इसी तरह MPS Infotecnics भी एक साल पहले 20 पैसे का हुआ करता था। अब यह एक साल में ही 300 फीसद की छलांग लगाकर 80 पैसे पर पहुंच चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1.75 और लो 15 पैसा है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)