HomeShare Market80% चढ़कर 150 रुपये के पार जा सकता है यह शेयर, 1...

80% चढ़कर 150 रुपये के पार जा सकता है यह शेयर, 1 हफ्ते में चढ़ा है 19%

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 19 फीसदी का उछाल आया है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण अशोका बिल्डकॉन के शेयरों में और तेजी आ सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अशोका बिल्डकॉन के शेयर 150 रुपये के स्तर को पार कर सकते हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 152 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने अशोका बिल्डकॉन पर बाय (Buy) रेटिंग बनाए रखी है। मजबूत बैलेंस शीट और स्ट्रैटेजिक एसेट मोनेटाइजेशंस को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने बाय रेटिंग बनाए रखी है। आनंद राठी ने अशोका बिल्डकॉन के शेयरों को 152 रुये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा शेयर प्राइस से कंपनी के शेयरों में 80 फीसदी का उछाल आ सकता है। कंपनी के शेयर गुरुवार, 2 जून 2022 को 81.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।   

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला ने घटाई इस कंपनी से हिस्सेदारी, निवेशकों को हुआ नुकसान

HDFC सिक्योरिटीज ने दिया 140 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22 में अशोका बिल्डकॉन का रेवेन्यू नए हाई पर पहुंच गया है, जो कि बेहतरीन एक्सक्यूशन एबिलिटी को दर्शाता है और यह कंपनी की कोर स्ट्रैटेजी की सबसे अहम बात है। फिलिप कैपिटल के एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों के लिए 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। HDFC सिक्योरिटीज का मानना है कि FY23 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 20-25 फीसदी रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और 140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- IPO के हफ्ते भर में Delhivery का कमाल, निवेशक हो रहे मालामाल

RELATED ARTICLES

Most Popular