HomeShare Market8 पैसे का शेयर 80 रुपये का हुआ, 1 लाख बन गया...

8 पैसे का शेयर 80 रुपये का हुआ, 1 लाख बन गया 10 करोड़ रुपये, क्या आपने लगाया है दांव? 

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक (Penny stock) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) का है। कंपनी के शेयर आज 80.40 रुपये पर बंद हुए हैं। इसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को लगभग 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा दिया है। 

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल शेयर प्राइस हिस्ट्री
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, 23 साल में यह शेयर 100,400% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 8 पैसे से बढ़कर 80.40 रुपये तक पहुंच गया। यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें 23 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे अब तक 10 करोड़ रुपये का मुनाफ हो गया होता। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 43.27% लुढ़का है। वहीं, पिछले पिछले एक साल में 27 पर्सेंट से ज्यादा गिर गया है। इस साल YTD में यह शेयर लगभग 10% तक गिरा है। 

 पैसा रखें तैयार…कल खुल रहे दो कंपनी के IPO, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक चेक करें पूरी डिटेल

कंपनी का कारोबार क्या है?
संवर्धन मदरसन (इसका पहले नाम मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड था) यात्री कारों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक घटकों और रियरव्यू मिरर की एक भारतीय निर्माता है। कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (MSWIL) ने 30 सितंबर, 2022 को बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी ।


 

RELATED ARTICLES

Most Popular