HomeShare Market8 दिन में 125% की ताबड़तोड़ तेजी, इस शुगर स्टॉक ने दिया...

8 दिन में 125% की ताबड़तोड़ तेजी, इस शुगर स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न,

ऐप पर पढ़ें

मोदी ग्रुप की एक कंपनी ने पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। मोदी ग्रुप की यह कंपनी एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) है। कंपनी के शेयरों में पिछले 8 दिन में 125 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी एसबीईसी शुगर के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 55.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस प्राइस लेवल पर पहुंचने के साथ ही शुगर कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.05 रुपये है।

8 दिन में ही दोगुने से ज्यादा हो गए पैसे
एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) के शेयर 1 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 24.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर सोमवार 12 दिसंबर 2022 को 55.45 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 125 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 दिसंबर 2022 को एसबीईसी शुगर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह पैसा 2.28 लाख रुपये होता। एसबीईसी शुगर के शेयरों ने पिछले 5 दिन में करीब 46 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। 

यह भी पढ़ें- 97% तक गिर चुका है यह शेयर, अब 19 दिसंबर को कंपनी की होने जा रही नीलामी

कंपनी ने कहा, शेयरों में तेजी की वजह पता नहीं
स्टॉक एक्सचेंज ने शेयरों के प्राइस मूवमेंट को लेकर एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) से स्पष्टीकरण मांगा था। कंपनी ने अपने जवाब में कहा है कि फिलहाल हमारे पास कोई ऐसी इंफॉर्मेशन नहीं है, जो कि कंपनी के शेयरों के प्राइस मूवमेंट पर असर डाले। कंपनी का मार्केट कैप करीब 265 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- बोनस के साथ शेयर बांटने जा रही कंपनी, 900% की तेजी के बाद गिरा भाव

2 साल में कंपनी के शेयरों में 630% से ज्यादा की तेजी 
एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) के शेयरों में पिछले 2 साल में 638 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 11 दिसंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7.50 रुपये के स्तर पर थे। एसबीईसी शुगर के शेयर 12 दिसंबर 2022 को 55.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 11 दिसंबर 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 7.40 लाख रुपये होता। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular